वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के बारे में जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे एक और नए लेख में जिसमें मैं आज आपको वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के बारे में बताऊंगा I यह मंदिर उत्तर प्रदेश के वृंदावन नामक शहर में स्थित है । यह मंदिर हिन्दुओं के प्रमुख देवता भगवान कृष्ण को समर्पित है । इस मंदिर का निर्माण इस्कॉन बैंगलोर द्वारा किया गया है । इस मंदिर का निर्माण करने में लगभग 300 करोड़ रूपये की लागत लगी है । जिस कारन यह दुनियां के सबसे महंगे मंदिरों में शामिल है । इस मंदिर के प्रमुख देवता भगवान श्री  कृष्ण  जी होंगे ।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर  का इतिहास

चंद्रोदय मंदिर  के निर्माण की शुरुवात 16 मार्च 2014 शुरू हुयी थी । इस मंदिर के निर्माण के बारे में विचार विमर्श सर्व प्रथम बैंगलोर में स्थित इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा की गई थी । इस मंदिर नीव का पहला पत्थर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी द्वारा रखा गया था । जो उस समय भारत के राष्ट्रपति थे । वर्तमान समय में इस मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है । जिसके पुरे होने की संभावना 2024 से 2025 के बीच में है । इसका निर्माण कार्य पूरा होते ही यह मंदिर सभी कृष्ण प्रेमी भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा ।

इस्कॉन मंदिर बैंगलोर के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर  की वास्तुकला

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर  का निर्माण आधुनिक डिजाइन के साथ एक पारंपरिक नागर शैली की वास्तुकला के अनुसार किया जा रहा है । यह मंदिर दुनियां का सबसे ऊँचा धार्मिक स्थल बनने जा रहा है । जो लगभग 700 फीट ऊंचा और  213 मीटर लंबा होगा । यह एक विस्मयकारी संरचना है । यह मंदिर परिसर लगभग 26 एकड़ भूमि के क्षेत्र में बनेगा इस परिसर के चारों ओर हरे-भरे जंगल होंगे । इस जंगल को फल-फूल के वृक्षों, झरनों और छोटी-छोटी कृत्रिम पहाड़ियों से बनाया जायगा, यहाँ पर कृष्ण काल के वर्णन के अनुसार सब कुछ उपजाया जाएगा । इसके अलावा, इन जंगलों में म्यूजिकल फाउंटेन, कमल तालाब, ऑर्किड, झरने, पहाड़ी और भी बहुत कुछ होगा । वृंदावन चंद्रोदय मंदिर का एक और विशेष आकर्षण एक कैप्सूल एलिवेटर होगा जो आगंतुकों को शीर्ष पर ले जाएगा जहां से आप पुरे ब्रज मंडल के विहंगम दृश्य का आनंद ले सकोगे । जिससे आपको वृंदावन शहर की सुंदरता देखने में काफी मदद मिलेगी, यहाँ पर दूर - दूर तक देखने के लिए दूरबीनें भी रखी जाएँगी, और भी बहुत सारी चीजें होंगी जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी जैसे  स्काईवॉक, एक विरासत संग्रहालय, एक नौका विहार क्षेत्र, एक राधा-कृष्ण मनोरंजन पार्क और बच्चों के आनंद के लिए कई मजेदार सवारीयां भी होंगी ।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर  के बारे में कुछ रोचक जानकारियां

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर  के बारे में कुछ रोचक जानकारियां  हैं, जिनका वर्णन निचे किया गया है -

1 - वृंदावन चंद्रोदय मंदिर  की वास्तुकला को InGenious Studio द्वारा डिजाइन किया गया है ।

2 - मंदिर के निर्माण की कुल लागत लगभग 300 करोड़ होगी, जिस कारण यह दुनिया का सबसे महंगा मंदिर बन जाएगा ।

3 - इस परिसर में 4 मंदिर शामिल होंगे और ये मंदिर कृष्ण बलराम , कृष्ण राधा , स्वामी प्रभुपाद और चैतन्य महाप्रभु को समर्पित होंगे ।

4 - मंदिर परिसर के चारों ओर 12 वनों का नाम ब्रज मंडल के 12 उद्यानों के नाम पर रखा जाएगा, जो इस प्रकार हैं - महावन, वृंदावन, लोहावन, काम्यवन, कुमुदवन, तलवन, भांडीरावण, मधुवन, कुमुदवन, बहुलवन, बिल्ववन और भद्रवन ।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर का प्रवेश शुल्क और समय

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है । यह मंदिर आगंतुकों के लिए सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 1:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहता है । चंद्रोदय मंदिर सप्ताह में पुरे  दिन अर्थात सोमवार सुबह से रविवार  शाम तक खुला रहता है ।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय

हमारे पुरे भारतवर्ष में भगवान के मंदिर में जाने के लिए कोई भी विशेष समय नहीं होता है । यहाँ प्रत्येक इन्सान अपनी ख़ुशी या गम के समय अपना प्रत्येक सुख और दुःख भगवान से बाँटने के लिए मंदिर में चले जाता है । हम लोग मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा आराधना करते हैं, जिससे हमें मानसिक शांति मिलती है । इसी तरह आप भी इस मंदिर में पुरे वर्ष में कभी भी जा सकते हो, लेकिन किसी खास पर्व के दौरान यहाँ नजारा देखने में सुखद और अविस्मर्णीय होता है । सर्दियों के दौरान यहाँ का मौसम ठंडा और सुखद रहता है, उस समय यहाँ का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है, इस दौरान किसी भी उम्र के लोग यहाँ मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते है ।

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में मनाये जाने वाले त्यौहार व उत्सव

चंद्रोदय मंदिर में हिन्दुओं के सभी त्यौहार मनाये जाते हैं, लेकिन कुछ खास त्यौहार हैं जो यहाँ पर बड़े ही धूमधाम से मनाएं जाते हैं, जैसे - गौरा पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी, दिवाली, दशहरा, राम नवमी, राधाष्टमी, जन्माष्टमी और व्यास पूजा जैसे त्योहार यहाँ बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं । इन त्योहारों के दौरान मंदिर परिसर को तरह-तरह के मनोहारी फूलों से सजाया जाता है । यहाँ की सुन्दरता में चार चाँद लगाने के लिए पीठासीन देवता को नए आभूषणों, वस्त्रों और मालाओं से सजाया जाता है ।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के आस - पास घुमने वाले स्थान

चंद्रोदय मंदिर के आस - पास घुमने वाले कुछ प्रमुख स्थानों के बारे में निचे जानकारी दी गयी है -

1 - प्रेम मंदिर

यह मंदिर चंद्रोदय मंदिर से लगभग 2.4 किमी दुरी पर स्थित एक विशाल मंदिर है । जिसे वर्ष 2001 में जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज द्वारा बनवाया गया था । इस मंदिर को भगवान के प्रेम मंदिर के रूप में बनाया गया है । यह भव्य मंदिर भगवान राधा - कृष्ण और सीता को समर्पित है । यह मंदिर उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृंदावन नामक शहर में स्थित है । राधा - कृष्ण का यह मंदिर पुरे ब्रज क्षेत्र बहुत प्रसिध्द है, आरती के समय यहाँ पर भक्तों की बहुत बड़ी भीड़ लगी रहती है ।

2 - श्री राधा रमन जी मंदिर वृंदावन

यह मंदिर चंद्रोदय मंदिर से 5.67 किमी  की दुरी पर स्थित है । श्री राधा रमण मंदिर वृंदावन में भारत का एक प्रारंभिक आधुनिक काल का हिंदू मंदिर है । जो राधा रमण के रूप में भगवान कृष्ण को समर्पित है । यह मंदिर वृंदावन के ठाकुर के 7 मंदिरों में से एक है जिसमें श्री राधावल्लभ जी, श्री गोविंद देव जी और चार अन्य शामिल हैं । राधा रमण का यह मंदिर वृंदावन में सबसे सम्मानित मंदिरों में से एक है । इस मंदिर में विशेष रूप से गौड़ीय वैष्णववाद के अनुयायियों द्वारा राधारानी के साथ श्री कृष्ण के मूल शालिग्राम देवता हैं ।

3 - श्री बांके बिहारी मंदिर

बांके बिहारी मंदिर, चंद्रोदय मंदिर से लगभग 5.69 किमी की दुरी पर स्थित है, यह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के पवित्र शहर वृंदावन में भगवान कृष्ण को समर्पित एक हिंदू मंदिर है । यह मंदिर श्री राधावल्लभ मंदिर के पास स्थित है । जो वृंदावन के ठाकुर के 7 मंदिरों में से एक है ।

4 - श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर

यह मंदिर चंद्रोदय मंदिर से लगभग 7.45 किमी की दुरी पर स्थित है । उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित यह मंदिर भारत में हिंदू मंदिरों के समूह का एक प्रमुख अंग है । यह मंदिर उस स्थान के आस पास बना है, जहाँ पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान मन जाता है । इस स्थान का धार्मिक महत्त्व छठी शताब्दी ईसा पूर्व से भी पहले का माना जाता है ।

5 - गोवर्धन पहाड़ी

गोवर्धन पहाड़ी चंद्रोदय मंदिर से लगभग 22.46 किमी की दुरी पर स्थित है । गोवर्धन पहाड़ी के बारे में पवित्र भागवत गीता में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार गोवर्धन पर्वत उनसे अलग नहीं है । इसलिए श्री कृष्ण के सभी उपासक इस पहाड़ी की पूजा करते हैं, जैसे वह भगवन श्री कृष्ण की मूर्ति की पूजा करते हैं । यह बलुवा पत्थरों से बनी है ।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में कैसे पहुंचे ?

हवाई मार्ग से चंद्रोदय मंदिर में पहुँचने के लिये आगरा हवाई अड्डे से टैक्सी या बस के माध्यम से पहुँच सकते हैं। हवाई अड्डे से मंदिर की दूरी लगभग 68 किलोमीटर है ।

रेल मार्ग से चंद्रोदय मंदिर में पहुँचने के लिये वृंदावन रेलवे स्टेशन से ऑटो टैक्सी या टैक्सी से मंदिर परिसर तक पहुँच सकते हैं। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी लगभग 5.5 किलोमीटर है ।

रोड मार्ग से चंद्रोदय मंदिर  में पहुँचने के लिये उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी शहर से परिवहन निगम की बसों,निजी बसों और टैक्सियों के माध्यम से प्रेम मंदिर परिसर में पहुँच सकते हैं ।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के आस पास स्थित होटल

चंद्रोदय मंदिर के पास स्थित होटलों की सूची नीचे दी गयी है । आप अपनी सुविधानुसार किसी भी होटल में रुक सकते हैं । ये सभी होटल मंदिर के पास ही स्थित हैं-

1- Shri Yamuna Palace.

2- Hotel Shri Radha Nikunj Vrindavan.

3- Kadamb Resort Spiritual Stay.

4- Hotel Agrahari Dham.

5- Braj Villas Family Suits.

6- Radha Krishna dham beside iskon gowsala.

7- Shri Ashray Dhara.

8- Hotel Ananda castle.

9- Bhakti Dhama

10- Hare Krishna Orchid.

Conclusion

आशा करता हूँ कि मैंने जो आपको  चंद्रोदय मंदिर के बारे में आपको जानकारी दी वह आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी । मैंने इस पोस्ट में इस मंदिर से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है ।

अगर आप किसी मंदिर के बारे में जानना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं। जो भी लोग आपके आस पास में या आपके दोस्तो में मंदिरों के बारे में जानना चाहते हैं, आप उनको हमारा पोस्ट शेअर कर सकते है। हमारी पोस्ट को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।

 Note

अगर आपके पास  चंद्रोदय मंदिर के बारे में और अधिक जानकारी है तो आप हमारे साथ शेअर कर सकते हैं, या आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको गलत लगे तो आप तुरंत हमे कॉमेंट करके बताएं ।