इस्कॉन मंदिर मायापुर के बारे में जानकारी
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे एक और लेख में जिसमें मैं आज आपको इस्कॉन मंदिर मायापुर के बारे में बताऊँगा । यह मंदिर इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य के मायापुर नामक स्थान में स्थित है । यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है । यह मंदिर इस्कॉन और गौड़ीय वैष्णव परंपरा को मानने वाले भक्तों के लिए बहुत पावन तीर्थ स्थल है । इस मंदिर परिसर में कई अन्य मंदिर भी विराजमान हैं, और साथ ही यहाँ पर संग्रहालय, गेस्ट हाउस और विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यों के लिए एक बड़ा स सभागार भी बनाया गया है ।
इस्कॉन मंदिर मायापुर का इतिहास
इस्कॉन मंदिर का अपने आप में ही एक समृद्ध इतिहास है । इस्कॉन मंदिर मायापुर के बारे में बताया जाता है, सर्वप्रथम 1960 के दशक में इस्कॉन के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद जी ने इस स्थान को चैतन्य महाप्रभु के जन्म स्थान के रूप में पहचाना था । उनका मानना था कि मायापुर इस्कॉन मंदिर को इस्कॉन का वैश्विक मुख्यालय बनाया जाय । उन्होंने सर्वप्रथम 1972 में वहां मंदिर का निर्माण शुरू किया था । मंदिर का निर्माण कार्य 1972 से 1977 के बीच किया गया था । इस दौरान यहाँ पर कई इमारतें बनायी गयी, जैसे - अतिथि गृह, संग्रहालय और एक बड़ा सा सभागार धार्मिक अनुष्ठानों के लिये । आज यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण के भक्त और गौड़ीय वैष्णव परंपरा को मानने वाले अनुयायियों के लिए बहुत पवित्र स्थान है ।
इस्कॉन मंदिर मायापुर की वास्तुकला
इस्कॉन मंदिर मायापुर की स्थापत्य शैली पारंपरिक भारतीय मंदिर वास्तुकला का एक बेजोड़ नमूना है । यह मंदिर एक विशाल परिसर में फैला हुआ है । मंदिर का मुख्य भवन श्री राधा माधव मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है । इसका ऊपरी हिस्सा गुम्बदाकार में बना है । मुख्य भवन के आस पास कई छोटे - छोटे गुंबद और मीनारें हैं । यहाँ विराजमान मूर्तियों की बनावट और सजावट बहुत ही शानदार है । जो सभी भक्तों का मन मोह लेती है । मंदिर परिसर के आस पास पेड़ पौधे और हरियाली से भरे बगीचे हैं । जो इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं । मंदिर का निर्माण लाल ईटों और पत्थरों के मिश्रण से किया गया है । इस मंदिर की बनावट इतनी सुंदर है, यहाँ आने वाले सभी भक्तों का मन मोह लेती है ।
इस्कॉन मंदिर बैंगलोर के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें ।
इस्कॉन मंदिर मायापुर में मनाए जाने वाले त्योहार
इस्कॉन मंदिर मायापुर हिंदुओं के सर्वप्रिय और सर्वमान्य भगवान श्री कृष्ण का पवित्र मंदिर होने के कारण यहाँ हिंदुओं के सभी त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाए जाते हैं, लेकिन कुछ विशेष त्योहार हैं । जिन्हे यहाँ बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, जिनके बारे में जानकारी नीचे दि गयी है ।
1- गौर पूर्णिमा का त्योहार
गौर पूर्णिमा का त्योहार 16 वीं शताब्दी के संत चैतन्य महाप्रभु के जन्म दिवस के दिन मनाया जाता है । इस्कॉन सोसाइटी में उन्हे भगवान श्री कृष्ण का दर्जा मिला हुआ है । यह त्योहार फरवरी या मार्च का महीने में मनाया जाता है । गौर पूर्णिमा के सम्पूर्ण इस्कॉन मंदिर को बड़े ही शानदार ढंग से सजाया जाता है ।
2- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । यह त्योहार अगस्त या सितंबर के महीने में मनाया जाता है । जन्माष्टमी के दिन भी मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के फूलों और लाइटों से सजाया जाता है । उस दिन यहाँ मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है ।
3- इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा
यह रथों का त्योहार है । इस त्योहार के दिन एक प्रमुख रथ को शानदार ढंग से सजाकर उसमें मंदिर से देवी - देवताओं को रखकर उस रथ को मायापुर की सड़कों पर घुमाया जाता है, और सभी देवी देवताओं को नगर भ्रमण कराया जाता है । यह त्योहार जून या जुलाई में मनाया जाता है ।
पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें ।
4- नवद्वीप मंडल परिक्रमा का त्योहार
नवद्वीप मंडल परिक्रमा का त्योहार पूरे एक महीने तक चलता है । इस त्योहार के दिन भगवान चैतन्य को पूरे एक महीने तक विभिन्न पवित्र स्थानों के दर्शन कराए जाते हैं । यह त्योहार फरवरी - मार्च के महीने में मनाया जाता है ।
5- इस्कॉन का प्रारंभ दिवस
इस्कॉन का प्रारंभ दिवस इस्कॉन के संस्थापक और इस्कॉन मंदिर के आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रभुपाद जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाया जाता है । इस दिन भी इस्कॉन मंदिर को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया जाता है ।
इस्कॉन मंदिर मायापुर का खुलने का समय
इस्कॉन मंदिर मायापुर पुरे वर्ष में प्रत्येक दिन सभी भक्तों के लिए खुला रहता है । आप अपनी सुविधानुसार कभी भी भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए इस्कॉन मंदिर मायापुर में जा सकते हो । प्रतिदिन मंदिर खुलने का और दर्शन का समय :
प्रातः 4:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होता है ।
शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक तक होता है ।
प्रतिदिन दोपहर में कुछ समय के लिए मंदिर बंद राहत है । मायापुर इस्कॉन मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय व्यक्ति की पसंद और यात्रा के उद्देश्य पर निर्भर करता है । यदि व्यक्ति किसी उत्सव या किसी विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहा है, तो उत्सव या कार्यक्रम के समय को ध्यान में रखा जाना चाहिए।
सामान्य तौर पर यहाँ आने का सबसे अच्छा समय सुबह के शुरुआती घंटों के दौरान होता है, क्यूंकी सुबह के समय यहाँ भीड़ कम होती है, और वातावरण शांत होता है । जिस कारण आप शांतिपूर्ण ढंग से देवता के दर्शन कर सकते हो ।
इस्कॉन मंदिर मायापुर का पता
पश्चिम बंगाल में स्थित इस्कॉन मंदिर मायापुर का सम्पूर्ण पता और फोन नंबर के बारे में जानकारी नीचे दि गयी है -
श्री मायापुर धामा, मायापुर, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल, भारत - 741313
फोन नंबर - (3472)245240, (3472)245620, (3472)245455, +91(3472)245455, +91(3472) 245218 .
वेबसाइट : www.mayapur.com
ईमेल : mayapur.chandrodaya@pamho.net
इस्कॉन मंदिर मायापुर में कैसे पहुंचे ?
हवाई मार्ग से इस्कॉन मंदिर मायापुर में पहुँचने के लिये नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बस या टैक्सी के माध्यम से पहुँच सकते हैं। हवाई अड्डे से मंदिर की दूरी लगभग 111किलोमीटर है।
रेल मार्ग से इस्कॉन मंदिर मायापुर में पहुँचने के लिये हावड़ा जंक्शन से बस या टैक्सी के माध्यम से मंदिर परिसर तक पहुँच सकते हो। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी लगभग 124 किलोमीटर है।
रोड मार्ग से इस्कॉन मंदिर मायापुर में पहुँचने के लिये पश्चिम बंगाल राज्य के किसी भी शहर से परिवहन निगम की बसों,निजी बसों और टैक्सियों के माध्यम से मंदिर परिसर में पहुँच सकते हैं।
इस्कॉन मंदिर मायापुर के पास स्थित होटल
इस्कॉन मंदिर मायापुर के आस पास के कुछ प्रमुख होटलों के बारे में नीचे बताया गया है । आप अपनी सुविधानुसार किसी भी होटल में रुक सकते हो।
1- Hotel City Pride.
2- Jagannath Guest House.
3- HOTEL NILACHAL.
4- Hotel Kailash & Guest House.
5- Hotel Sonar Bangla Mayapur.
6- Hotel Balaji Guest House.
7- Hotel City Pride.
8- Jagannath Palace.
9- Hotel Nilima.
10- HOTEL HAVELI.
Conclusion
आशा करता हूँ कि मैंने जो आपको इस्कॉन मंदिर मायापुर के बारे में आपको जानकारी दी वह आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी। मैंने इस पोस्ट में इस मंदिर से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है।
अगर आप किसी मंदिर के बारे में जानना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं। जो भी लोग आपके आस पास में या आपके दोस्तो में मंदिरों के बारे में जानना चाहते हैं, आप उनको हमारा पोस्ट शेअर कर सकते है। हमारी पोस्ट को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
Note
अगर आपके पास इस्कॉन मंदिर मायापुर के बारे में और अधिक जानकारी है तो आप हमारे साथ शेअर कर सकते हैं, या आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको गलत लगे तो आप तुरंत हमे कॉमेंट करके बताएं।
0 टिप्पणियाँ