ओम आश्रम जाडन के बारे में जानकारी
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मेरे एक और नए लेख में जिसमें मैं आज आपको ओम आश्रम जाडन पाली के बारे में बताऊँगा । भारतीय वैदिक सभ्यता के संरक्षक के रूप में प्रसिद्ध ओम आश्रम राजस्थान के पाली जिले के जाडन गाँव में स्थित है । राजस्थान के मुख्य शहर पाली से ओम आश्रम की दूरी लगभग 23 किलोमीटर के आस पास है । यह ओम आकार में बनने वाला दुनियाँ का सबसे बड़ा आश्रम है । इस आश्रम में आकर आपको आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता का मिश्रण देखने को मिलेगा । पाली शहर से ओम आश्रम तक आप लगभग 1 घंटे की समयावधि में पहुँच सकते हो ।
ओम आश्रम का निर्माण
इस सुंदर आश्रम का निर्माण स्वामी श्री महेश्वरानंद जी द्वारा करवाया गया है । इस आश्रम के माध्यम से वह सम्पूर्ण दुनियाँ को यह संदेश देना चाहते थे, कि अगर कोई भी इंसान योग और सनातन धर्म के ज्ञान को जन ले तो वह अपने जीवन में होने वाले शारिरिक व मानसिक दुखों से मुक्ति पा सकता है । स्वामी श्री महेश्वरानंद जी इस आश्रम के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, योग, वैदिक संस्कृति, वर्षा जल संचयन और अपनी धार्मिक संस्कृतियों को कैसे संरक्षित करें उसके बारे में जागरूक करना चाहते थे ।
ओम आश्रम की वास्तुकला
ओम आश्रम का जो मुख्य भवन है । वह संस्कृत का प्रतीक ॐ आकार में बनाया गया है । ओम शब्द त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु, महेश )भगवानों से मिलकर बना है । जिसमें भगवान ब्रह्मा जो सृष्टि के रचयिता हैं, भगवान विष्णु जो सृष्टि के पालनहार हैं और भगवान महेश सृष्टि को शैतानों से बचाने के लिए उनके संहारकर्ता हैं । इन तीनों भगवानों से मिलकर बना है ।
यह आश्रम लगभग 250 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है । यहाँ का मुख्य भवन ओम आकार में बना हुआ है । जिसमें 108 आवासीय परिसर हैं । यह सभी आवासीय परिसर 108 जप मालाओं के प्रतीक हैं । इन परिसरों के ऊपरी साइड में एक झील का निर्माण किया गया है । जो अर्ध चंद्रमा का प्रतीक है । यहाँ पर विभिन्न देवी देवताओं के 12 मंदिर भी विराजमान हैं । सबसे ऊंचाई पर भगवान सूर्य देव का मंदिर भी बनाया गया है ।
राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
ओम आश्रम का निर्माण कार्य
ओम आश्रम का निर्माण कार्य बहुत समय से चल रहा है । इस आश्रम का निर्माण करने वाली सोसायटी वर्ष 1993 से इस क्षेत्र में काफी सक्रिय है । आश्रम का निर्माण विभिन्न प्रकार के पत्थरों और ईटों से मिलाकर किया जा रहा है । आश्रम के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सैकड़ों मजदूर दिन रात काम कर रहें हैं । ओम आश्रम के निर्माण कार्य को देखने वाले संचालक के अनुसार यह आश्रम 2025 में बन कर तैयार हो जाएगा । जिसके बाद इसे सभी लोगों के लिए खोल दिया जाएगा ।
ओम आश्रम में देखने वाली प्रमुख जगहें
वैसे तो सम्पूर्ण ओम आश्रम देखने लायक है, लेकिन कुछ प्रमुख जगहें हैं । जिसे देखने और जहाँ पर जाने में विशेष आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है । उनमें से कुछ प्रमुख जगहों के बारे में नीचे बताया गया है ।
1- ओम आश्रम में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग
द्वादश ज्योतिर्लिंग ओम आश्रम के मध्य में स्थित है । जिसमें भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान हैं । यह देखने में बहुत ही सुंदर व आकर्षक हैं ।
2- स्वामी जी की दिव्य समाधि
इस आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी माधवानंदपूरी जी की समाधि भी विराजमान हैं । समाधि के पास ही स्वामी जी की मूर्ति भी विराजमान है । भक्त लोग इस समाधि के पास जाकर स्वामी माधवानंदपूरी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं ।
3- अद्भुत सूर्य मंदिर
इस आश्रम में ऊंचाई पर एक सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया है । सभी मंदिर सामान्य स्थिति में नीचे जमीन पर बनाए हैं, लेकिन हिन्दू धर्म की परंपरा और आध्यात्मिक महत्व के कारण भगवान सूर्य के मंदिर को ऊंचाई पर बनाया गया है ।
गुजरात के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
ओम आश्रम जाडन में कैसे पहुंचे ?
हवाई मार्ग से ओम आश्रम जाडन में पहुँचने के लिये जोधपुर एयरपोर्ट से टैक्सी या बस के माध्यम से पहुँच सकते हैं। एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है।
रेल मार्ग से ओम आश्रम जाडन में पहुँचने के लिये बोमदरा रेलवे स्टेशन से ऑटो टैक्सी या टैक्सी के माध्यम से मंदिर परिसर तक पहुँच सकते हो। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है।
रोड मार्ग से ओम आश्रम जाडन में पहुँचने के लिये राजस्थान राज्य के किसी भी शहर से परिवहन निगम की बसों,निजी बसों और टैक्सियों के माध्यम से मंदिर परिसर में पहुँच सकते हैं।
ओम आश्रम जाडन के पास स्थित होटल
ओम आश्रम जाडन के पास स्थित होटलों के बारे में जानकारी नीचे दी गयी है। यह सभी होटल मंदिर के पास ही स्थित है। आप अपनी सुविधानुसार नीचे दिये गए किसी भी होटल में रुक सकते हैं-
1- Hotel Divya Inn.
2- HOTEL THE AMBA VILAS.
3- Hotel V.K. Restaurant and guest house.
4- Hotel Minaxi Inn.
5- Hotel Naresh Palace.
6- Hotel Niraj Deep Restra & Cafeteria.
7- Hotel Mint Inn Pali.
8- Hotel Punagar Palace.
9- Hotel Dhapudha Palace Inn.
10- Hotel Royal Palazzo, Sojat.
Conclusion
आशा करता हूँ कि मैंने जो आपको ओम आश्रम जाडन के बारे में आपको जानकारी दी वह आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी। मैंने इस पोस्ट में इस मंदिर से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है।
अगर आप किसी मंदिर के बारे में जानना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं। जो भी लोग आपके आस पास में या आपके दोस्तो में मंदिरों के बारे में जानना चाहते हैं, आप उनको हमारा पोस्ट शेअर कर सकते है। हमारी पोस्ट को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
Note
अगर आपके पास ओम आश्रम जाडन के बारे में और अधिक जानकारी है तो आप हमारे साथ शेअर कर सकते हैं, या आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको गलत लगे तो आप तुरंत हमे कॉमेंट करके बताएं।
0 टिप्पणियाँ